सपने में शेर देखना कैसा होता है – Sapne Mein Sher Dekhna Kaisa Hota Hain

यदि आप सपने में शेर देखते हैं आपके मन में सवाल जरूर आया होगा कि सपने में शेर देखना क्या संकेत देता है? स्वप्न शास्त्र में ऐसे कई जानवरों के बारे में पूरा विस्तार से बताया गया है. आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी पूरे विस्तार से बताने वाले हैं. हर तरह के शेर या सिंह के बारे में बताएंगे.

सपने में शेर देखना क्या संकेत देता है

शेर जंगल का राजा होता है पर उसके दुश्मन बहुत सारे होते हैं. “झुंड में तो सुअर आते हैं शेर अकेला आता है” यह डायलॉग आपने मूवी में सुना होगा. यह डायलॉग शेर की बहादुरी के बारे में उल्लेख करता है. अगर आपने सपने में शेर देखा है तो इसके दो मतलब निकालते हैं.

पहला – अगर आपके कई सारे दुश्मन है तो वह एकजुट होकर आपका जीना हराम कर सकते हैं. आपके दुश्मन आप पर हमला करने का मौका देख रहे हैं. अगर आप कई बाहर जा रहे हैं तो सावधान रहे.

दूसरा – शेर को जंगल का राजा भी कहते हैं. वह अकेला राज करता है. अगर आपके कोई दुश्मन नहीं है तो समझो आप अपने जीवन में राज करने वाला है. आप अकेले ही बहुत कुछ करने का हौसला रखने का संकेत देता है.

सपने में शेर का बच्चा देखना

अगर कोई साधारण इंसान सपने में शेर का बच्चा देखता है तो यह उसके लिए धन प्राप्ति का संकेत है. उसको अपने जीवन में कभी धन की कमी ना आने का संकेत है.

अगर कोई गर्भवती महिला सपने में शेर का बच्चा देखती है तो उसको बहुत शक्तिशाली और ताकतवर बच्चा होने वाला है. शेर को जंगल का राजा भी कहते हैं और शेर राजा बनकर अपनी जिंदगी जीता है. इसी तरह गर्भवती महिला का बच्चा भी राजा बनकर जिंदगी जिएगा.

यह जो बच्चा होगा वह बहुत ही शक्तिशाली और आत्मनिर्भर होगा. उसको किसी के साथ की आवश्यकता नहीं होगी. वह अकेला ही सब के बराबर होगा. अगर यह सपना आपने देखा है तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ है.

Also read, सपने में पीरियड्स होते हुए देखने का क्या मतलब है?

सपने में शेर का हमला करते हुए देखना

अगर सपने में शेर का हमला करते हुए देखा है तो यह आपके लिए बुरा संकेत है. स्वप्न शास्त्र में कहा गया है कि अगर ऐसे सपने आप बार-बार देखते हो तो दुश्मन आप पर नजर रखें बैठा है. अगर आप ऐसा कदम उठाते हो जो वह चाहता है तो आप पर बहुत ही भारी मुसीबत आ सकती है.

दुश्मन आपके विरुद्ध षड्यंत्र और आपके खिलाफ साजिश रच सकते हैं. अगर आपको ही बाहर जा रहे हैं या फिर कोई बिजनेस में पार्टनरशिप करने जा रहे हैं तो सावधान हो कर रहा है नहीं तो आपका बिजनेस और आपकी जान दोनों जा सकती है. इसके निवारण के लिए आप भगवान की भक्ति और आराधना करें. भगवान आपकी जरुर सुनेगा.

सपने में शेर को बंद पिंजरे में देखना

अगर अपने सपने में शेर को बंद पिंजरे में देखा है तो यह अशुभ संकेत है. शेर एक बहुत ही ताकतवर जानवर है अगर उसको पिंजरे में कैद हुए देखते हो तो इसका मतलब वह अपनी शक्तियों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है.

इसी तरह आप भी ताकतवर, बुद्धिमान इंसान होते हुए भी अपनी शक्तियों का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हो. आपकी सारे शक्तियां आपके पास ही है पर फिर भी आप उसका प्रदर्शन नहीं कर सकते. अगर आपको ऐसे सपना आ रहा है तो आप खुली हवा लीजिए और अपना मन हल्का कीजिए. इससे कुछ हद तक आप जैसे थे वैसे बुद्धिमान बन सकते हैं.

Also Read, भगवान शिव की मृत्यु कैसे हुई?

सपने में शेर को मारते हुए देखना

अगर सपने में शेर को मारते हुए देखते हैं तो इसका मतलब बहुत शुभ है. आपकी सारी परेशानियां मिटने वाली है. आप अपने जीवन में आगे बढ़ने वाले है. अगर आपके पीछे कोई बहुत ही समय से पड़ा है तो आपका पीछा आप उनसे छूट जाएगा.

आपके दुश्मन अभी आपके पीछे नहीं आएंगे. और आप जीवन में धन की प्राप्ति करेंगे और आगे बढ़ेंगे. अब रोजाना भगवान की आराधना करना ना भूले.

सपने में शेर को आपका पीछा करते हुए देखना

अगर सपने में शेर आपका पीछा कर रहा है और आप आगे भाग रहे हैं तो ऐसे ही आपके जीवन में कुछ परेशानियों पर आपका पीछा कर रही है ऐसा संकेत यह सपना देता है. अब आप अपने आप से सवाल पूछे और जाने की अगर आप कुछ परेशानियों से भाग रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल अच्छी बात नहीं है.

आप उनका सामना करें. यह सपना आपका उसका सामना करने के लिए प्रेरित करता है. अगर आप उसका सामना करते हो तो आप उसमें जरूर सफल होंगे.

Also Read, घर के मंदिर में माचिस क्यों नहीं रखनी चाहिए?

सपने में शेर का झुंड देखना

अगर आप सपने में शेर का झुंड देखते हो तो इसका मतलब आपके साथ आपकी बहुत सारे ऐसे मित्र खड़े हैं जो आपका साथ देने के लिए तत्पर है. अगर आप कुछ परेशानी में फंस जाते हो तो यह दोस्त आपको उसे परेशानी में से निकालेंगे. आपके मित्र भी बिल्कुल आपके ही तरह ताकतवर और हिम्मतवर होने का संकेत यह सपना देता है.

अगर आप कुछ परेशानी से जूझ रहे हैं तो निश्चिंत होकर उसका सामना करें क्योंकि आपके मित्र आपका साथ देने के लिए जरूर आएंगे. भगवान की भक्ति करना ना भूले.

सपने में शेर का शिकार करते हुए देखना

यह सपना आपके लिए बिल्कुल शुभ है क्योंकि यह सपना आपको जीतने का संकेत देता है. अगर आप अपने जीवन में कोई केस लड़ रहे हैं या फिर किसी से आपकी लड़ाई हो गई है तो उसमें आपको जीत हासिल होने वाली है.

अगर आपके मित्र भी किसी ऐसी परेशानी से परेशान है तो वह भी उसे परेशानी से मुक्त होने वाला है. अपने जीवन में जीत के मुताबिक आप बहुत ही आगे बढ़ने वाले हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने देखा सपने में शेर देखना क्या संकेत देता है. अगर आपने भी ऐसा कुछ सपना देखा है और आपके मन में भी कुछ सवाल थे तो मैं ऐसा करता हूं आर्टिकल पढ़ कर आपके सारे सवाल के जवाब मिल गए होंगे. अगर आपको और भी कुछ सवाल है तो आप हमें कांटेक्ट कर सकते हैं या फिर हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.

Leave a Comment