सपने में खुद को पेशाब करते देखना क्या संकेत देता है – Sapne Mein Khud Ko Peshab Karte Dekhna Kya Sanket Deta Hain

अगर आप सपने में खुद के शरीर के बारे में देखते हैं तो इसके बहुत सारे मतलब निकलते है. सपने में खुद को पेशाब करते देखना यह भी शरीर से जुड़ा हुआ हिस्सा है. अगर अपने यह सपना देखा है तो आपके मन में जरूर सवाल आया होगा कि इसका क्या मतलब हो सकता है.

स्वप्न शास्त्र में कई सारे ऐसे शरीर से जुड़े हुए सपनों के बारे में बताया गया है. इसी तरह इस सपना के बारे में भी उन्होंने पूरा उसमें विस्तार से बताया है. अगर आप खुद को सपने में पेशाब करते हुए देखते हो तो अपने गौर किया होगा की तुरंत आपके नींद खुल जाती है. नींद खुलते ही आपको ऐसा एहसास होता है कि आपको सचमुच में पेशाब लगी है.

फिर आप तुरंत पेशाब करने के लिए जाते हैं. इसका मतलब हमारे सपने भी हमें कई बार ऐसे सिग्नल देते हैं जो हमारे जीवन से जुड़े होते हैं. कई बार यह सपने हमारा भला करने के लिए आते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि हम सपने देखते तो है पर हम भूल जाते हैं. अगर सपने में कुछ खास ऐसा बताया गया है जो हमारे जीवन में हमारे लिए हेल्पफुल हो सकता है और हम सपना भूल गए तो हमें नुकसान भी हो सकता है.

दोस्तों आइये आज हम बात करने वाले हैं सपने में खुद को पेशाब करते देखना क्या संकेत देता है.

सपने में खुद को पेशाब करते देखना

स्वप्न शास्त्र में खुद को पेशाब करते हुए देखना शुभ माना गया है. यह सपना आपको धन आने की संभावना बताता है. आपको कहीं ना कहीं से धन की प्राप्ति होने वाली है. अगर आपके कई समय से पैसे अटके हुए हैं या फिर आपके पास से उधार लिए पैसे नहीं दे रहा है तो वह व्यक्ति आपको वह पैसे देने आएगा.

अगर आपका कोई दुश्मन है तो वह आपकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएगा. आपकी पुरानी से पुरानी दुश्मनी भी खत्म होगी. अगर आप पर मृत्यु का संकट मंडरा रहा है तो वह भी दूर हो जाएगा. यमदूत आपके पास अभी नहीं आएंगे.

Also read, सपने में खुद को उड़ते हुए देखना क्या संकेत देता है? 

सपने में खून का पेशाब करते देखना

अगर सपने में खून का पेशाब करते हुए देखते हो तो यह सपना आपके जीवन में संकट लेकर आता है. अगर आपके पास बहुत सारे पैसे हैं तो वह सारे आपके हाथ से चले जाएंगे ऐसा संकेत देता है. आपके जीवन में धन की कमी होने वाली है. आपको आपकी व्यवसाय में बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. यहां तक की आपको जेल की हवा तक खानी पड़ सकती है.

स्वप्न शास्त्र में इसके कई सारे उपाय भी बताए गए हैं उसमें सबसे पहला उपाय यह है कि आप अपने कुल देवता की रोज पूजा करें और उन्हें प्रसन्न रखें. दूसरा उपाय यह है कि आप अपने व्यवसाय में बेईमानी का पैसा ना खाए. और आप अपनी पूरी मेहनत लगा दे तो आपका नुकसान होने से बच सकता है.

सपने में रास्ते में जाते हुए खुद को पत्थर पर पेशाब करते देखना

अगर आपने यह सपना देखा है तो आपके लिए हानिकारक हो सकता है. अगर आप रास्ते में जाते हुए पेशाब करते हैं और वह भी खास करके किसी ऐसे पत्थर पर जो भूतिया हो तो समझो कि आपके जीवन में भूत का साया रहने वाला है. भूत आपके जीवन को नष्ट कर सकता है.

आपके साथ ही आपके परिवार का जीना भी हराम कर सकता है. आपका आने वाला समय ऐसा होने वाला है कि आपने कभी सोचा भी नहीं हो. आपके आसपास के लोग आपको पागल समझने लग सकते हैं. इसका उपाय है कि आप अपने कुलदेवी की पूजा करें और उनसे मनोकामना मांगे और मनोकामना पूर्ण होते ही उन्हें नारियल चढ़ा दे. कुलदेवी के मंदिर जाकर आए और ऐसा हो तो आपको हर महीने आपकी कुलदेवी के यहां जाना चाहिए.

Also Read, सपने में जलता हुआ दीपक देखना क्या संकेत देता है?

सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को पेशाब करते देखना

अगर अपने सपने में किसी दूसरे व्यक्ति को पेशाब करते हुए देखा है तो इसका मतलब शुभ है. आपको यह सपना धन की प्राप्ति कराता है. आपके पास इतना धन आ सकता है कि आप आश्चर्य चकित हो जाओ. हर एक सपने के अलग मतलब होते हैं और स्वप्न शास्त्र में ऐसे हर एक सपनों के बारे में बताया गया है.

सपने में किसी देवी देवता के मंदिर के पास पेशाब करते देखना

सपने में किसी देवी देवता के मंदिर के पास पेशाब करते हो तो आपका बुरा समय आने वाला है. यह सपना आपको पाप का भागी बनाता है. इसका मतलब आपके पिछले जीवन में आपने ऐसा पाप किया है जो माफी के लायक भी नहीं है. यह सपना आपको बर्बादी की ओर ले जा सकता है.

अगर आप अपने देवी देवताओं के या फिर कल देवताओं की सेवा नहीं कर रहे हैं तो आपको ऐसे बुरे दिन देखना पड़ सकते हैं जिसकी कल्पना तक नहीं की जा सकती. आपके घर में बीमारियां आपको और आपके परिवार को घेर लेगी. आपको पैसों की बहुत ज्यादा दिक्कत होगी. आपकी कोई मदद नहीं करेगा.

अगर आपको इन सब से निकलना है तो आपको आपके देवी देवता और कल देवताओं से माफी मांगनी होगी और ब्राह्मणों को भोजन करना होगा. आप अपने यहां भगवान के भजन भी रख सकते हो और आप श्रीमद् भागवत गीता का पाठ करवा सकते हो. रोज सुबह जल्दी उठकर भगवान की पूजा करें और उनको भोग लगाए बिना खाना ना खाए.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में देखा कि सपने में खुद को पेशाब करते देखना क्या संकेत देता है. अगर आपको यह सपना आया है तो यह आर्टिकल आपके जरूर काम आया होगा. इस आर्टिकल में जैसे उपाय बताए गए हैं वैसे आप कर सकते हैं और अगर आपको कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.

Leave a Comment