क्या अपने सपने में झाड़ू देखना है? क्या आप सपने में झाड़ू देखने से आश्चर्यचकित हो? क्या आप यह सोच रहे हैं की सपने में झाड़ू देखना शुभ है या अशुभ? दोस्तों आप बिल्कुल भी चिंता ना करें. हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे सपने में झाड़ू देखना क्या संकेत देता है.
सपने हमको अपने आने वाले समय में होने वाली घटनाओं के बारे में बताता है. इस सपनों से हम जान पाते हैं कि हमारे जीवन में हमारे कर्म कैसे हैं और अपने आने वाले समय में क्या होने वाला है. इन सब चीजों के लिए भगवान ने सपने बनाए हैं ताकि हम पहले से जागृत रहे और उन पर कार्य करें. सारे सपनों के बारे में जानने के लिए एक स्वप्न शास्त्र नामक ग्रंथ भी है जिसमें हर एक ऐसा सपने का जिक्र किया गया है और उसका अर्थ भी बताया गया है.
सपने में झाड़ू देखना क्या संकेत देता है | Sapne Mein Jhadu Dekhna Kya Sanket Deta Hain
सपने में झाड़ू देखना शुभ और अशुभ दोनों कहलाता है क्योंकि अगर झाड़ू शुभ जगह पड़ा हो या फिर आपने कुछ ऐसी जगह देखा हो जो शुभ कहलाती हो तो सपने को शुभ माना जाता है परंतु अगर आपने झाड़ू को अशुभ स्थान पर देखा है तो वह सपना अशुभ कहलाएगा. आपके सपने के स्थान से निर्णय लिया जाता है यह सपना शुभ है या अशुभ.
ऐसे कई सारे सपने हैं जैसे की सपने में दरवाजे के पीछे झाड़ू देखना, सपने में स्वयं को झाड़ू लगाते हुए देखना, सपने में झाड़ू खरीदना, सपने में टूटा हुआ झाड़ू देखना, सपने में हाथ में झाड़ू लेकर खड़े होना, सपने में झाड़ू से किसी को मारना, सपने में झाड़ू से उड़ते हुए देखना, सपने में झाड़ू बेचना, सपने में झाड़ू से मकड़ी के जाले साफ करते हुए देखना, सपने में झाड़ू खो देना, सपने में झाड़ू से किसी को मारना, सपने में झाड़ू से साफ करना, सपने में झाड़ू जलता हुआ देखना, सपने में किसी और को झाड़ू करते देखना, सपने में मंदिर साफ करते हुए देखना आदि ऐसे सारे सपनों का अलग-अलग मतलब होता है. आईए जानते हैं.
यह भी पढ़े, सपने में बारिश देखना क्या संकेत देता है?
सपने में किसी और को झाड़ू करते देखना | Sapne Mein Kisi Aur Ko Jhadu Karte Dekhna
अगर सपने में आप किसी और को झाड़ू करते हुए देखते हो तो सपना शास्त्र में इसका अर्थ शुभ बतलाया गया है. इससे आपके घर से सारी परेशानियां दूर होती है. और लक्ष्मी आपके घर आती है. आपका धन और ऐश्वर्य बढ़ता है. आपके जीवन में खुशियां दोगुनी हो सकती है.
अगर आपके दुश्मन हमको परेशान कर रहे हैं तो अब से वह आपको परेशान नहीं करेंगे. आपके साथ मिलकर काम करेंगे. आपकी सराहना करेंगे. एक सपने में कई सारे राज छुपे होते हैं और यही राज हमें कहीं ना कहीं जिंदगी में ले जाते हैं.
सपने में दरवाजे के पीछे झाडू देखना | Sapne Mein Darwaje Ke Piche Jhadu Dekhna
सपने में दरवाजे के पीछे झाडू देखना मतलब आपके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है. आपको बाहर जाते समय सावधानी बरतनी चाहिए. यह सपना स्वप्न शास्त्र के अनुसार शुभ नहीं माना गया है. यह सपना संकेत देता है कि आपको आने वाले समय में कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती है. आपको आपके जीवन में बहुत सोच समझकर कदम उठाने पड़ेंगे.
सपने में हाथ में झाड़ू लेकर खड़े होना | Sapne Mein Hath Mein Jhadu lekar Khade Hona
अगर अपने सपने में अपने आप को हाथ में झाड़ू लेकर खड़े हुए पाए हो तो इसका मतलब आपके घर में लक्ष्मी आने का इंतजार कर रही है. यह सपना संकेत देता है कि आपकी शुभ दिन शुरू होने वाले हैं. लक्ष्मी माता आपके घर आने ही वाली है. यह सपना आपको बताना धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति कराता है.
यह भी पढ़े, सपने में यात्रा करते हुए देखना क्या संकेत देता है?
अगर आप किसी काम में सफल नहीं हो रहे तो यह सपना उसको हरी झंडी दिखाता है मतलब आपको सफलता बहुत जल्द मिलने वाली है. इससे आपके जीवन में आने वाली पीढ़ी भी सुखी से रहेगी. आपके लोगों में बहुत ज्यादा इज्जत होगी.
सपने में झाड़ू से किसी को मारना | Sapne Mein Kisi ko Jhadu se Marna
अगर सपने में किसी को आप झाड़ू से मारते हैं तो यह सपना अशुभ कहलाता है. किसी को झाड़ू से मारना गलत ही कहलाता है. अगर आप सपने में झाड़ू से किसी को मारते हो तो इसका मतलब है कि आप मुसीबत को न्योता दे रहे हो. इसे आपके जीवन में मुसीबतें आ सकती है. आपके दुश्मन आपके पीछे पड़ेंगे. इससे बचने के लिए आप लोगों से बातचीत करना कम कर दे और बहस तो बिल्कुल भी ना करें. अगर आपने बहस की तो आपका ही बुरा हो सकता है.
सपने में झाड़ू को उड़ते हुए देखना | Sapne Mein Jhadu Ko Udte Hue Dekhna
अगर आप सपने में झाड़ू को उड़ते हुए देखते हो तो इसका मतलब शुभ माना गया है. आपके जीवन में आप आसमान की ऊंचाइयों को छूने का संकेत देता है. आप आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा तरक्की करोगे. आपके आसपास के लोग आपको अपना नेता मानेंगे. अगर आप इसी दौरान पॉलिटिक्स भी ज्वाइन करते हो तो आप ही जीतोगे.
लोग आपकी बात सुनेंगे. आपकी हर बात मानेंगे और आपको देवता की तरह लोग आपकी पूजा करेंगे. अगर आपको उनका विश्वास बनाए रखना है तो आप उन लोगों की मदद करें और भ्रष्टाचार में ना पड़े. अगर आप भ्रष्टाचार में पड़े तो आपके पास जो भी कुछ है वह सब छिन जाएगा.
निष्कर्ष
दोस्तों! आज किस आर्टिकल में हमने देखा कि सपने में झाड़ू देखना कैसा होता है. मुझे आशा है कि आपके सारे सवालों का जवाब मिल चुका होगा. अगर आपको अभी भी कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.