सपने में भगवान हनुमान को देखना क्या संकेत देता है | Sapne Mein Bhagwan Hanuman Ko Dekhna Kya Sanket Deta Hain

सपने में भगवान हनुमान को देखना स्वप्नशास्त्र के अनुसार ऐसा सपना बहुत कम लोगों को आता है | उसके पीछे कई कारण हो सकते है | लेकिन उसके बारे में जाने से पहले हम सपने के बारे में जानते है सपने आने के पीछे आपके आने वाला कल, बीते हुआ कल और वर्तमान में जो चीज चल रही होती है उसके पीछे संकेत जुड़ा हुआ होता है | या तो यह शुभ हो सकता है या तो यह अशुभ | तो चलिए हम थोड़ा विस्तार से आर्टिकल के माध्यम से आपको बताता है |

सपने में भगवान हनुमान को देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार सपने में भगवान हनुमान को देखना एक सकारात्मक सपना माना गया है | सपने में हनुमान जी को सामान्य रूप मे देखने के के पीछे अर्थ है कि आप पर उनकी कृपा होने वाली है | सपने में अगर आपको भगवान हनुमान जी की मूर्ति या मंदिर दिखाई देता है तो समझ जाइए कि भगवान हनुमान जी आपसे बहुत ज्यादा प्रसन्न है और वह यह चाहते हैं कि आप उनसे मिलने आओ और कहा जाता है कि ऐसा सपना सिर्फ जो हनुमान जी का भक्त होता है उन्हें ही आता है |

सपने में हनुमानजी को पंचमुखी अवतार में देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में हनुमानजी को पंचमुखी अवतार में देखते हो तो यह शुभ संकेत माना गया है | साथ ही कहा जाता है ऐसा सपना उन्ही को आता है जिनकी मनोकामना बहुत जल्द पूर्ण होने वाली है | साथ हीआपके शत्रुओं पर आपको विजय मिलने वाली है और आप पर हनुमान जी की अपार कृपा होने वाली है | आपका व्यवसाय एवं नौकरी में भी प्रगति हो सकती है तो आपको इस बात से खुश होना चाहिए |

Also Read – सपने में भगवान कृष्ण को देखना क्या संकेत देता है | Sapne Mein Bhagwan Krishna Ko Dekhna Kya Sanket Deta Hain

सपने में बाल हनुमान के दर्शन करना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आपको सपने में बाल हनुमान दिखाई देते है तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना गया है | कहा जाता है कि अगर आपको ऐसा सपना आता है तो यह इशारा करता है कि आपके घर कोई नन्हा मेहमान आने वाला है अगर आपकी शादी हुई है तो आपको जरूर से संतान प्राप्ति का सुख मिलने वाला है | तो यह बहुत खुशी की बात है साथ ही आपके परिवार में सुख – समृद्धि होने वाली है |

सपने में हनुमान जी की पूजा करना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में हनुमान जी की पूजा करते हो तो यह एक बहुत ही शुभ संकेत माना गया है | कहा जाता है कि इसका मतलब यह है कि आपके घर में कोई शुभ कार्य होने वाला है यह किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन या पारिवारिक उत्सव हो सकता है और साथ ही अगर आपकी शादी नहीं हुई है तो आपके जीवन में बहुत जल्द कोई नया मेहमान आने वाला है तो यह एक बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है |

सपने में खुद को हनुमानजी के मंदिर में देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में हनुमान जी को मंदिर में देखा है और आप उनके दर्शन करते हुए देखते हैं तो यह बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत माना जाता है कहां ऐसा जाता है कि ऐसा सपना आने पर आपके जीवन में मंगल कार्य होने वाला है साथ ही आपको धन लाभ मिलने वाला है |

सपने में हनुमान जी को क्रोधित अवस्था में देखना

स्वप्नशास्त्र के अनुसार अगर आप सपने में हनुमान जी को क्रोधी व्यवस्था में देखते हैं तो यार एक बहुत ही नकारात्मक सपना माना जाता है | कहा जाता है कि आपसे कोई बहुत बड़ी गलती हो गई है और हनुमान जी आपसे नाराज है तो ऐसे समय पर आपको उनसे तुरंत क्षमा मांगनी चाहिए साथ ही आपको हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए ऐसा करने पर हो सकता है की हनुमान जी आपकी गलतियों को माफ कर दे और उनकी कृपा आप पर बनी रहे |

सपने में भगवान हनुमान को देखना वीडियो

Youtube.com

निष्कर्ष

दोस्तों! अगर आपको सपने में भगवान हनुमान को देखना और उससे जुड़ी जरूरी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर करना और जरूर से लाइक करना साथ ही अगर आपके सपने में भगवान हनुमान को देखना या अन्य कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर से बता सकते हैं हम आपके वहां भी सहायता करेंगे हमारा यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Leave a Comment