सपने में शादी देखना कैसा होता है | Sapne Mein Shadi Dekhna Kaisa Hota Hain

लोगों को अक्सर उनके सपने उनके आदतों के अनुसार आते हैं परंतु कभी-कभी ऐसे सपने आते हैं जो उन्हें चौंका देते हैं. सपने में शादी देखना क्या संकेत देता है अगर आपके मन में यह सवाल है तो आज हम इस आर्टिकल में आपको विस्तार से इसके बारे में बताएंगे. और आपके सारे डाउट क्लियर करेंगे.

स्वप्न शास्त्र में हर एक सपना के बारे में विस्तार से बताया गया है. अगर आप अभी-अभी किसी से शादी में से आए हैं तो हो सकता है कि आपको सपने में शादी दिखाई दे या फिर अगर आपके घर में शादी थी तो आपको ऐसा सपना आ सकता है. अगर आपको सपना इस तरह आता है तो इसका आपके जीवन में कोई प्रभाव नहीं पड़ता परंतु अचानक से आपको यह सपना आता है तो आपके जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. चलिए अब हम जानते हैं कि सपने में शादी देखना क्या संकेत देता है.

सपने में शादी देखना क्या संकेत देता है | Sapne Mein Shadi Dekhna Kya Sanket Deta hain

सपने में शादी देखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार अशुभ माना गया है. इससे आपके जीवन के कार्यों में बाधा आ सकती है और आपके आने वाले समय में आपको बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती हैं. अगर आपने किसी से उधार ले रखा है तो वह इंसान आपके पीछे पड़ सकता है और आपको बहुत परेशान कर सकता है.

इसी तरह से बहुत सारे कारण अपने हो सकते हैं जिससे आपको बहुत बड़ी परेशानी आ सकती है. आपके जीवन में हर एक कदम बहुत ही संभाल के रखने की जरूरत है नहीं तो आपके साथ बहुत बुरा हो सकता है. इसी दौरान आपको आपके परिवार वालों की भी चिंता करने वाला आवश्यक है. उनका भी आपको ख्याल रखना चाहिए.

ऐसी मुसीबत से बचने के लिए आपको रोज सुबह उठकर भगवान की आराधना करनी चाहिए. हर रोज मंदिर जाना चाहिए. जितना हो सके उतना भगवान ने मन लगाए. इससे आपको बहुत सारे लाभ होंगे.

यह भी पढ़े: सपने में यमराज देखना क्या संकेत देता है?

सपने में खुद की शादी होते हुए देखना | Sapne Mein Khud Ki Sahdi Hote Huye Dekhna

अगर अपने सपने में खुद की शादी होते हुए देखी है तो यह सपना आपके लिए शुभ और अशुभ दोनों कहलाता है क्योंकि अगर आप कुंवारा है तो आपके लिए सपना शुभ कहलाता है. परंतु अगर आप शादीशुदा है तो यह सपना आपके लिए अशुभ कहलाता है. अगर आप कुंवारा है तो आपका जीवन आपको एक अच्छे मोड़ पर ले जाएगा.

आपके जीवन में एक बहुत ही अच्छा पार्टनर आएगा और आपका ख्याल रखेगा और आपका जीवन सफल हो जाएगा. और कुछ समय बाद आपकी शादी भी होना तय है. कुंवारों के लिए यह सपना शुभ माना जाता है परंतु अगर आप शादीशुदा है तो आपके और आपके पार्टनर के बीच में बहुत ही ज्यादा बाधाएआने वाली है.

इस दौरान आपका पार्टनर आपको छोड़कर भी जा सकता है या फिर कुछ ऐसी परिस्थितिकता आएगी जिससे आप दोनों के बीच में पहले वाले बात नहीं रहेगी और दोनों अलग हो जाएंगे. आपको आपके पार्टनर को कोई दूसरा इंसान पसंद आ सकता है और उनसे शादी कर सकता है. आपको धोखा भी मिल सकता है. अगर देखा जाए तो शादीशुदा इंसानों के लिए सपना बहुत ही ज्यादा खराब माना गया है.

सपने में दोस्त की शादी होते हुए देखना | Sapne Mein Dost Ki Shadi Hote Huye Dekhna

सपने में दोस्त की शादी होते हुए देखना शुभ माना गया है. यह सपना आपको दोस्त के लिए अच्छे पार्टनर का संकेत देता है. आपके दोस्त के लिए यह सपना बहुत ही शुभ है. आप उसको बताएं की आपको बहुत ही अच्छा पार्टनर मिलेगा और उसके जीवन में बहुत सारी खुशी आएगी.

आपकी दोस्ती आपके दोस्त के साथ बहुत ही ज्यादा गहरी होगी और जब आपको दोस्त की जरूरत पड़ेगी तो वह दोस्त आपके लिए हाजिर हो जाएगा. आपको कोई मुसीबत पड़ेगी तो आपसे पहले वह दोस्त आपके सामने खड़ा होगा. आपको हर मुसीबत से वह बचाएगा. इसीलिए ऐसे दोस्त को आप संभल के रखे और उसका ख्याल रखें.

यह भी पढ़े: सपने में गुलाब का फूल देखना कैसा होता है?

सपने में खुद की दोबारा शादी होते हुए देखना | Sapne Mein Khud Ki Dobara Shadi Hote Huye Dekhna

अगर सपने में खुद की दोबारा शादी होते देखते हो तो यह सपना भी शुभ और अशुभ दोनों कहलाता है. अगर हमें सपने में खुद की दोबारा शादी same पार्टनर के साथ देखी तो यह आपके लिए शुभ संकेत हो सकता है. हम दोनों पार्टनर के बीच में बहुत सारा प्यार बढ़ेगा. आप दोनों के बीच में के पीछे खड़े नहीं होंगे और आप सुखी सुखी दोनों अपना जीवन. साथ में व्यतीत करेंगे. आपको कोई परेशानी नहीं होगी. आपका रिश्ता इतना अटूट होगा की कोई तीसरा आपके बीच में नहीं आ सकता.

परंतु अगर अपने सपने में खुद की दोबारा शादी होते हुए किसी और इंसान के साथ देखी है तो आपका अभी इसके साथ रिश्ता है वह टूट जाएगा. आपके रिश्तेदार और आपके घर वाले आपसे रिश्ता तोड़ देंगे. आप जीवन में बिल्कुल अकेले हो जाएंगे. आप पर कोई भी इंसान भरोसा नहीं करेगा. आपके पार्टनर के बीच में इतनी दूरियां आ जाएगी की आप इसको नहीं मिटा पाएंगे. आपके जीवन में आपको हताशा ही प्राप्त होगी.

इन सब से बचने के लिए आप रोज सुबह उठकर भगवान की आराधना कर सकते हैं हर रोज भगवान के मंदिर जा सकते हो और भोलेनाथ की पूजा करें. रोज जल अर्पण करें. सुबह रोज सूर्योदय से पहले उठ जाए. अपना काम इमानदारी से करें और आपके पार्टनर का बहुत ही ज्यादा ख्याल रखें. किसी भी गैर इंसान को अपने मुंह ना लगाए. अगर कोई इंसान आपके पास ज्यादा करीब आ रहा है तो उससे पहले यह दूरी बनाकर रखें नहीं तो वह आपका जीवन बर्बाद कर सकता है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में देखा कि सपने में शादी होते हुए देखना क्या संकेत देता है. हिंदू धर्म में ऐसे बहुत सारे सपनों के बारे में विस्तार से बताया गया है. अगर आपको इसके अनुसार और भी जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं या फिर आप हमें कांटेक्ट भी कर सकते हैं. हर एक सपनों का कुछ ना कुछ अर्थ निकलता है. अगर आपको कोई सपना आता है तो आप जरूर इंटरनेट पर सर्च करें. आपको उसका हल जरूर मिलेगा. धन्यवाद!

Leave a Comment