सपने में जूं देखना क्या संकेत देता है | Sapne Mein Ju Dekhna Kya Sanket Deta Hain

सपने सबको आते हैं पर कई सपने ऐसे होते हैं जिससे हम सोच में पड़ जाते हैं. अगर आप सोच रहे हैं कि सपने में जूं देखना कैसा होता है तो आप सही जगह आए हैं. इस आर्टिकल में हम आपको इस सपने के बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आजकल के समय में जुएं बहुत कम देखने को मिलती है. जुएं के और भी कई प्रकार के नाम है जैसे की जु, जूं , जुए, लीख या ढेरा कहा जाता है. सपने में आपने जुएं देखी है तो इसके कई सारे मतलब निकलते हैं. अगर आपने बहुत सारे जुएं देखी है तो इसका अलग मतलब निकलता है और अगर आपने एक जूं देखी है तो इसका भी मतलब अलग होता है.

स्वप्न शास्त्र में जूं के सारे सपनों के बारे में बताया गया है. सपने में जूं देखना, मारना, जूं को निकालना, काली जू देखना आदि ऐसे कई तरह के सपने हैं जो लोगों को आते हैं. इसका उल्लेख स्वप्न शास्त्र में दिया गया है. आइये हम जानते हैं सपने में जो देखना क्या संकेत देता है.

सपने में जूं देखना कैसा होता है | Sapne Mein Ju Dekhna Kaisa Hota Hain

सपने में जूं देखना अशुभ संकेत माना जाता है. यह दर्शाता है कि आपके आने वाले समय में आपको धन हानि हो सकती है. आपके जीवन में आने वाला समय आपके लिए कठिन रहने का संकेत देता है. आपके ऊपर या फिर आपके परिवार के ऊपर कोई मुसीबत आ सकती है. यह सपना आपको संकेत देता है कि आप आने वाले समय में सावधान रहे.

बहुत सारे लोगों को यह सपना आता है और इसका उल्लेख स्वप्न शास्त्र में किया गया है. इसमें कहा है कि अगर यह सपना किसी आदमी को आता है तो यह सपना उसके लिए बुरा माना जाता है. उसके व्यापार में मुनाफा कम और घाटा ज्यादा होगा. उसकी तबीयत बिगड़ सकती है और उसके परिवार में भी कुछ बुरा हो सकता है.

अगर यह सपना किसी औरत को आता है तो उसके लिए यह सपना आदमी के जितना बुरा नहीं माना जाता है. यह सपना औरत के लिए अच्छा माना जाता है. उसके जीवन में अगर उसके दुश्मन उसको परेशान कर रहे हैं तो वह दूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़े, सपने में मुर्गा या मुर्गी देखना कैसा होता है?

सपने में जूं को मारना | Sapne Mein Ju Ko Marna

अगर सपने में जूं को मार (Sapne Mein Ju Ko Marna) रहे हो तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता है. सपने में जूं को मारना मतलब आप अपने दुश्मन को मार रहे हो. अगर आप अपने दुश्मन से परेशान है तो अब वह आपसे दूर चला जाएगा और आपको परेशान नहीं करेगा. आपके व्यापार में वृद्धि होगी और जो भी आपको नीचे की और खींचने की कोशिश कर रहे होंगे तो उनका बुरा होगा.

आपकी तरक्की होगी और आपको सफलता मिलेगी. आपके परिवार में यह सपना खुशी भर देगा. आपके जीवन से सारी परेशानी मुक्त हो जाएगी और अगर आपको कोई बीमारी है तो उसका हल निकल आएगा और स्वस्थ हो जाओगे. इसी दौरान आप भगवान की पूजा करना ना भूले. रोज भगवान की माला करें और प्रार्थना करें.

सपने में बहुत सारी जूं को देखना | Sapne Mein Bahut Sari Ju Ko Dekhna

अगर आप सपने में एक साथ बहुत सारी जूं को देखते हो तो यह सपना अशुभ कहलाता है. बहुत सारी जू का मतलब आपकी बहुत सारे दुश्मन. आने वाले समय में आपका किसी इंसान के साथ झगड़ा हो सकता है. आने वाले समय में आपको बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है नहीं तो आपके साथ कुछ भी हो सकता है.

जितना हो सके आप लोगों से कम बात किया करें और अपने काम से काम रखें वरना आपके दुश्मन आपको जीने नहीं देंगे. यह सपना आपको सतर्क करता है. इसीलिए आपको हर एक कदम बहुत सावधानी से उठाना पड़ेगा. इसी तरह आप अपने परिवार का भी ख्याल रखें.

यह भी पढ़े, सपने में शेर देखना कैसा होता है?

सपने में जुए निकालना | Sapne Mein Juye Nikalna

अगर आप सपने में अपने आप को जुए निकलते हुए देखते हो तो इसका मतलब शुभ माना गया है. यह सपना आपके जीवन में खुशियां लेकर आता है. सपने में जुए निकालना मतलब आपके जीवन से आप ऐसे इंसानों को निकाल रहे हो जो आपका बुरा चाह रहे थे. आपके जीवन से आपके सारे दुश्मन चले जाएंगे.

आपके व्यापार में तरक्की मिलेगी. आपके परिवार में कोई अगर बीमार है तो स्वस्थ हो जाएंगे. और आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है तो वह होशियार बन जाएगा. आपके परिवार में आपके प्रति प्रेम बढ़ेगा और लोगों में भी आपकी चर्चा होगी. आपकी प्रतिभा बढ़ेगी और लोगों की तरफ से सम्मान मिलेगा.

सपने में काले रंग की जुए देखना | Sapne Mein Kale Rang Ki Juye Dekhna

काले रंग की हुए देखना मतलब आपके जीवन में अंधेरा लेकर आता है. यह सपना आपके लिए और आपके व्यवसाय के लिए या फिर आप जिस चीज में मेहनत कर रहे हो उसका असफल होने का संकेत देता है. किसी चीज में मेहनत कर रहे हो तो उसका फल कोई और ले जाएगा और आपके हाथ कुछ नहीं आएगा.

जीवन में ऐसे कई मोड़ आते हैं जो हमें सिखा कर जाते हैं. यह सपना आपको असफल होने का संकेत देता है. अगर आप सोच रहे हैं कि आपको असफलता मिलने वाली है तो घबराइए नहीं क्योंकि सफलता का रास्ता असफलता से ही जाता है. फिर से आप मेहनत कर सकते हैं और आपको सफलता जरूर मिल सकती है.

यह भी पढ़े, सपने में घोड़ा देखना क्या संकेत देता है?

सपने में सफेद रंग की जुए देखना | Sapne Mein Safed Rang Ki Juye Dekhna

अगर आप सपने में सफेद रंग की जुए देखते हो तो यह सपना आपके लिए शुभ माना जाता है. सफेद रंग हमेशा दोस्ती का प्रतीक माना जाता है. आपके जीवन में कोई ऐसा दोस्त आएगा जो आपको तरक्की की ओर ले जाएगा और आपका साथ कभी नहीं छोड़ेगा. वह इंसान आपके हर सुख दुख में आपके साथ होगा.

अपने जीवन में आगे बढ़ोगे और आपका व्यवसाय या फिर अगर आप नौकरी कर रहे हो तो उसमें आपका प्रमोशन होगा. आपके घर में नन्हा मेहमान आने का संकेत भी देता है. आपको धन की कभी कमी नहीं होगी. अब रोज सुबह उठकर भगवान की आराधना करें और उनको जल अर्पण करें.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में देखा कि सपने में जूं देखना क्या संकेत देता है या सपने में जूं देखना कैसा होता है. मैं आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपके प्रश्नों का हाल आपको इस आर्टिकल में मिल गया होगा. अगर आपके मन में कोई और भी सवाल है तो हमें आप कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं. धन्यवाद!!

Leave a Comment