स्वप्न शास्त्र में हर एक सपनों के मतलब बताए गए हैं अगर आपने सपने में मछली को देखा है और आप यह सोच रहे हैं की सपने में मछली देखना शुभ है या अशुभ तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे. अगर आप सपने में मछली देखते हैं तो इसका मतलब आपके जीवन में खुशियां आने वाली है.
सपने में मछली देखना शुभ या अशुभ
सपने में मछली को देखना कोई चिंता का विषय नहीं है. आप निश्चिंत होकर अपने काम पर ध्यान दें क्योंकि सफलता आपका इंतजार कर रही है. स्वप्न शास्त्र में हर पशु पक्षी के बारे में उल्लेख किया गया है. हर एक पशु पक्षी की सारी जानकारी इस शास्त्र में लिखी गई है. आईए जानते हैं की किस तरह की मछली का सपने में देखना शुभ है और अशुभ.
सपने में दूधिया मछली देखना शुभ या अशुभ
सपने में दूधिया/सफेद मछली को देखने का मतलब शुभ है. दूधिया मछली हमें शुभ का संकेत प्राप्त कराती है. अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है और आप बहुत मेहनत कर रहे हैं और अपने यह सपना भी देखा है तो आपको उसमें तरक्की मिलने वाली है. अगर आपने कोई पैसे स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट किया है तो इसमें आपको प्रॉफिट होने का संकेत देती है.
आप निश्चिंत होकर अपना काम कीजिए आपका आने वाला समय अच्छा होने वाला है. अगर कोई गरीब इंसान भी दूधिया मछली का सपना देखता है तो समझो उसकी गरीबी का अंत होने वाला है. उसकी आने वाले पीढ़ी सुखी सुखी अपना जीवन बिताने का संकेत देता है.
अगर आपके कोई पैसे अटके हुए हैं या फिर किसी को उधार दिए हुए हैं तो आज के दिन आप उससे वह पैसे मांगे वह आपको देने से इनकार नहीं कर सकेगा. आपको भी शुभ कार्य का प्रारंभ कर सकते हैं.
सपने में बहुत बड़ी मछली देखना
सपने में बड़ी मछली देखना अपने आप में खराब संकेत है. वैसे तो सपने में मछली देखना शुभ संकेत है पर सपने में अगर आप बड़ी मछली देखते हो तो इसका मतलब आने वाले समय में कुछ घटना घटित होने वाली है.
अगर आप घर से कुछ वाहन लेकर बाहर निकल रहे हैं तो उसको अवॉइड करें. आप किसी और को भेज सकते हैं या फिर किसी और को ड्राइविंग दे और आप उसके पीछे बैठे.
आपका कहीं पर काम अटका है और आप भी सुलझाने की कोशिश कर रहे थे कृपया थोड़े दिनों के लिए थम जाए. उसको थोड़े दिन बाद वापस ट्राई करें. क्योंकि यह समय आपके लिए खराब है.
सपने में खुद को मछली पकड़ते देखना
सपने में खुद को मछली पकड़ते देखने का मतलब शुभ है. अगर सपने में आप मछली पकड़ रहे हैं और आप मनोरंजन कर रहे हैं उसके साथ क्रीडा कर रहे हैं तो यह सारे संकेत धन प्राप्ति के हैं. आपका आने वाला समय बहुत ही अच्छा होने का संकेत देता है.
आपके ऊपर मां लक्ष्मी प्रसन्न हो सकती है पर अगर आप खुद को मछुआरे के रूप में देखते हो तो यह संकेत ठीक नहीं है. आपको यह संकेत गुलामी की ओर ले जाता है. आपके ऊपर कर्ज बढ़ सकता है. आप अपने जीवन में कुछ समय संभल के कदम रखें.
Also read, दो छिपकली का एक साथ देखना क्या संकेत देता है?
सपने में जलपरी देखना
सपने में जलपरी देखना शुभ संकेत माना जाता है. जलपरी यानी आधी लड़की और आधी मछली. जलपरी का दिखना जीवन में खुशियों के भंडार का संकेत है. अगर सपने में जलपरी आपको कुछ देती है तो इसका मतलब आपके घर में कोई मेहमान आने वाला है या फिर अगर आपके रिश्ते में कोई खटास है तो वह मिटने वाली है.
दूसरा उसका यह भी मतलब है की दुश्मन आपको कुछ चीज देंगे आपके जीवन में बाधा डालने की कोशिश करेंगे. अगर आप आने वाले समय में कुछ लोगों से कुछ चीज लेने वाले हो कुछ दिन के लिए इसका आप टाल सकते हो. ईससे आपका जीवन सुखमय होगा.
सपने में शार्क मछली देखना
सपने में शार्क मछली का देखना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है. शायद आपको शार्क मछली के लक्षण पता होंगे. शार्क मछली सूंघ के वह अपने दुश्मनों का पता लगाती है और फिर उनको अपना शिकार बनती है. इसी तरह आपके जीवन में भी शार्क जैसा कोई दुश्मन आपका इंतजार कर रहा हो.
इस वजह से आप थोड़े सावधान रहे. अगर आप कर्ज ले रहे हैं तो उसको लेने से बचे क्योंकि आप कर्ज में डूब सकते हो. आपको सिर्फ अपने काम पर ध्यान देना चाहिए ना की और कोई दूसरी जगह ध्यान दें.
आप जहां काम कर रहे हैं वहां बहुत मन लगाकर काम करें वरना आप अपने जब से हाथ भी धो सकते हो. आप अपने इष्ट देव की पूजा रोज सुबह करें. इससे आपको बहुत मदद मिलेगी.
सपने में मरी हुई मछली देखना
सपने में मरी हुई मछली देखना आपके लिए शुभ संकेत नहीं है. यह आपके जीवन में संकट लेकर आती है. धन हानि, दगाबाजी होने के संकेत देती है. आपके परिवार में आपको कोई धोखा दे सकता है. यह वाला ध्यान में रखकर चीजों से बचें.
अगर आपने कहीं पर पैसे दिए हैं या फिर आप पैसे देने जा रहे हैं तो आपके पैसे डूब सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखकर आगे का काम करें नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है.
सपने में रंग बिरंगी मछली देखना
इसका मतलब आपके जीवन में शुभ संकेत है. अगर आपके जीवन में निराशा है तो यह निराशा खुशियों में बदलने वाली है. अगर आपका अविवाहित है तो आपको रिश्ते के ऑफर आ सकते हैं.
अगर आप विवाहित है और आपकी पत्नी प्रेग्नेंट है तो आपके घर में स्वस्थ बच्चा या बच्ची होने वाले हैं. अगर रिश्ते में खटास है तो वह मिठास में बदलने वाली है. सपने में रंग बिरंगी मछली देखना शुभ संकेत है.
Also read, सपने में पीरियड्स होते हुए देखने का क्या मतलब है?
सपने में छोटी-छोटी मछली देखना
अगर आप सपने में छोटी-छोटी मछली को देखते हैं तो इसका मतलब आपका मान सम्मान बढ़ने वाला है. अगर आप शहर में कोई जॉब कर रहे हैं तो समझो कि आपका प्रमोशन होने वाला है और आपका होद्दा बढ़ने वाला है.
अगर आप गांव में कोई चुनाव में खड़े हुए हो तो आपके जितने का चांसेस बहुत ज्यादा है. आपको बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट मिलने वाली हैं.
सपने में मछली को दाना खिलाते देखना
अगर आप सपने मछली को दाना खिलाते हुए दिखते हो तो संकेत बिल्कुल शुभ है. आप खाना खिलाने का पुण्य कर रहे हैं. इसलिए आपके जीवन में धन-धान्य की कोई कमी नहीं होने वाली है. आपके और आने वाली पीढ़ी सुखी जीवन बिताने का संकेत देता है. आपको आने वाले समय में धन की प्राप्ति होने वाली है.
आपके घर में गुड न्यूज़ का संकेत लेकर आता है यह सपना. आप अपने इष्ट देव की पूजा रोज सुबह नहा धोके करें. इससे उनकी कृपा आप पर बनी रहेगी.
निष्कर्ष
दोस्तों मुझे आशा है कि आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा. हम ने इस आर्टिकल में सपने में मछली देखना शुभ है या अशुभ यह पूरा विस्तार से बताया है. साथ में और भी सपनों के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आपको आर्टिकल पसंद आया तो कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको कोई प्रश्न है तो हमें आप कमेंट में बताएं.